चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में बड़ी कार्रवाई की हैं। दरअसल डीएसपी गुरशेर सिंह संधू समेत छह अन्य पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इन सभी को 3 अप्रैल 2022 को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साक्षात्कार आयोजित करने का दोषी पाया गया। लॉरेंस तब सीआईए पुलिस स्टेशन, खरड़ में बंद था।
बता दे कि पंजाब के गृह विभाग ने पंजाब मानवाधिकार आयोग के विशेष डीजीपी परबोध कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा अपनी रिपोर्ट में सात पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया था। इसके बाद पंजाब सरकार ने यह निलंबन का आदेश दिया।
इन्हें किया गया सस्पेंड
1. डीएसपी गुरशेर सिंह (अमृतसर स्थित 9 बटालियन)
2. डीएसपी समर वनीत
3. सब इंस्पेक्टर रीना (सीआइश खरड़ में तैनात)
4. सब इंस्पेक्टर जगतपाल जंगू (एजीटीएफ में तैनात)
5. सब इंस्पेक्टर शगनजीत सिंह (जीटीएफ)
6. एएसआई मुखत्यार सिंह
7. हैड कांस्टेबल ओम प्रकाश