Live Khabar 24x7

लखनऊ से रायपुर जा रही तेज रफ्तार बस पलटी, हादसे में 20 यात्री घायल, तीन गंभीर

September 4, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

शहडोल : लखनऊ से रायपुर जा रही बस बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के मिठौरी गांव के पास हादसा हुआ है। दुर्घटना में 20 यात्री घायल बताए जा रहे है। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों की मदद की। घायलों को बस से निकलकर अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार, शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ से रायपुर जा रही बस अचानक पलट गई। घटना के दौरान चीख पुकार मच गई। दरअसल, बस शहडोल से होकर गुजर ही रही थी कि मिठौरी जंगल के पास पहुंचते ही अचानक पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में खलबली मच गई. यात्री दहशत में आ गए और बस में चीख पुकार मचने लगी। किसी कदर आनन-फानन में यात्रियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं तो वहीं कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस स्थिति में बस पलटी है उसके अनुसार लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

छत्तीसगढ़ भोरमदेव ट्रेवल्स की बस यूपी के लखनऊ से रायपुर की ओर जा रही थी। इस बीच यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। बस शहडोल के मिठौरी जंगल के पास पलटी। इस बस को लेकर यह भी कहा जा रहा है की क्षमता से अधिक यात्री भी सवार थे हालांकि किसी तरह की बड़ी जनहानि की खबर नहीं है। एक्सीडेंट की खबर लगते ही सिंहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all