मुंबई। The Kapil Sharma Show : सोनी टीवी पर शनि-रवि आने वाल द कपिल शर्मा शो में इस बार इंटनेशनल आर्टिस्ट ज्वाइन करेंगे। हर वीकेंड पर लोगों में शो को लेकर उत्साह रहता है। जहां कृष्णा अभिषेक की एंट्री ने जोश भरा दिया है। आज इंडियन टेलीविजन पर आने वाले कॉमेडी शो में सिर्फ कपिल शर्मा शो ही टॉप टीआरपी पर है।
इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो में पॉपुलर पॉप सिंगर नाइजीरियन सिंगर रमा आने वाले है। वह एक बड़े पॉपुलर इंटरनेशनल आर्टिस्ट है। उनका हाल ही में गाना काम डाउन बहुत फेमस हुआ। यह हर किसी के जुबान पर चढ़ा गया है। शो में बेबी काम डाउन गाने पर कपिल शर्मा भी थिरकते हुए नजर आएंगे। कपिल शर्मा ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है।
जिसमें नजर आ रहा है कि कपिल, रेमा के साथ ‘काम डाउन’ पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्टेज पर कपिल ने उनके गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए। कपिल पिंक शर्ट और डेनिम में दिखाई दे रहे हैं। वहीं रेमा ऑल-ब्लैक आउटफिट में नजर आए।
कपिल शर्मा ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘शांत नहीं हो सकता क्योंकि #rema यहा हैं @heisrema #calmdown #thekapilsharmashow।’ जैसे ही कॉमेडियन ने इस वीडियो को शेयर किया, उनके प्रशंसकों ने इस पर अपना जमकर रिएक्शन दिया है।
https://www.instagram.com/reel/CsYiKm6JjW3/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==