Live Khabar 24x7

विधानसभा सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, सत्र की तारीख बदलने की रखी मांग, ये बताई ये वजह…

November 19, 2024 | by Nitesh Sharma

charandas mahant

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी हो गई है। 16 दिसंबर से शीतकालीनी सत्र होना है। इधर, कांग्रेस ने सिर्फ चार दिन के सत्र को लेकर सवाल उठाये हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सत्र की तारीखों में बदलाव को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है।

चरणदास महंत ने अपने लिखे पत्र में गुरु घासीदास जयंती का हवाला दिया है। राज्यपाल रमेन डेका को सत्र की तिथि को लेकर लिखे पत्र में तारीखों में बदलाव करने का आग्रह किया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ में 18 दिसंबर को बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती है। गुरु घासीदास जयंती पूरे प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस आयोजन सिर्फ एक ही तारीख को नहीं होता, बल्कि अलग-अलग तारीख को अलग-अलग जगह पर आयोजित किये जाते हैं। जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर जनप्रतिनिधि भी शरीक होते हैं।

गुरु घासीदास जयंती को वजह बताकर सत्र की तारीखों में बदलाव का आग्रह किया गया है। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र की अधिसूचना सोमवार को जारी हुई थी। अधिसूचना में कहा गया है कि 16 दिसंबर से 20 दिसंबर होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र आयोजित होगा। सत्र में कुल चार बैठकें होगी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all