हाथरस कांड के मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर, एक लाख रूपए का था इनाम, आज कोर्ट में होगी पेशी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

हाथरस। यूपी के हाथरस में हुए हादसे के मुख्य आरोपी और आयोजनकर्ता देव प्रकाश मधुकर ने सरेंडर कर दिया है। आरोपी देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। बता दें कि हाथरस जिले के फुलरई गांव में दो जुलाई को नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें अधिकतर महिलाएं थीं।

इससे पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसमें चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया था उनकी पहचान राम लड़ैते, उपेंद्र सिंह, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू यादव और मंजू देवी के रूप में हुई।

Read More : Hathras Update : सत्संग में मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत, 80 हजार की मिली थी परमिशन, पहुंचे गए ढाई लाख, आयोजक पर FIR

यूपी की योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सरकार की ओर से एक समिति गठित की गई है, जिसे इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है. वहीं हाथरस हादसे में एसआईटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जांच रिपोर्ट सौंपी दी है, जिसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की अगुवाई में मामले की जांच चल रही है।


Spread the love