सदन में गूंजा बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में विस्फोट का मामला, मंत्री लखनलाल देवांगन के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट
July 26, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। आज विधानसभा के मानसून सत्र का आखिरी दिन हैं। आज सदन में बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में विस्फोट का मामला गूंजा। विपक्ष ने सरकार पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। इसके बाद मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट कर दिया।
विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी फैक्ट्री मालिक पर गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज नहीं किया गया । विभागीय मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी सदन को दी। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस विधायकों ने सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर अपनी नाराजगी जताई।
ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से विपक्ष के विधायक राघवेन्द्र सिंह और शेषराज हरबंश ने यह मामला उठाते हुए सरकार से पूछा कि 25 मई को जिस दिन पिरदा गांव में संचालित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में विस्फोट हुआ तब वहां के कर्मचारियों के पास सुरक्षा उपकरण थे, क्या इसके लिए उन्हें कोई ट्रेनिंग दी गई थी। क्या वहां नियम के विरूद्ध बारूद का अधिक भंडारण किया गया था। इस मामले में दोषी मालिक पर अपराधिक मामला दर्ज क्यों नहीं किया गया।
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने बताया कि 1998 से यह फैक्ट्री चल रही थी इसके पर 171 टन विस्फोटक सामग्री बनाने का लाइसेंस था। वहां कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई थी परंतु घटना दिनांक को उनके पास सुरक्षा उपकरण नहीं थे। इस पूरे मामले में कारखाना प्रबंधन जिम्मेदार है जिन पर एफआईआर दर्ज हुआ है और मामले की न्यायिक जांच भी चल रही है, किसी भी दोषी को बक्शा नही जायेगा।
RELATED POSTS
View all