रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेंदुओं की आबादी में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की साल 2022 की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि प्रदेश में तेंदुओं की संख्या 722 है. जबकि साल 2018 में छत्तीसगढ़ में तेदुओं की संख्या 852 थी. इस तरह चार साल में 130 तेंदुओं की संख्या घटी है. 29 फरवरी को जारी इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. भारत में तेदुओं की स्थिति नाम से यह रिपोर्ट जारी हुई है.
किन कारणों से हुई तेंदुओं की संख्या में गिरावट ?
इस रिपोर्ट को लेकर वन्य जीव प्रेमियों ने चिंता जताई है. रिपोर्ट में तेंदुओं की संख्या की गिरावट की जिन वजहों को दर्शाया गया है. उनमें तेंदुए का शिकार और तेंदुए के निवास स्थान की हानि का जिक्र किया गया है. इस रिपोर्ट को लेकर वन्य जीव विशेषज्ञों ने तेंदुए के अवैध शिकार को रोकने और लोगों के बीच जागरुकता फैलाने पर जोर देने की बात कही है. यह रिपोर्ट राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, भारतीय वन्यजीव संस्थान और राज्य के वन विभाग के सहयोग से तैयार की गई है.
वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
इस रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में 2022 में तेंदुओं की अनुमानित आबादी 722 है, जो 2018 में 852 के पिछले अनुमान की तुलना में गिरावट को दर्शाती है. छत्तीसगढ़ में 55,717 वर्ग किमी का वन क्षेत्र है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 41.21 प्रतिशत है. छत्तीसगढ़ को पर्यावरण और वन के भौगोलिक स्थिति के आधार पर तीन ब्लॉक में बांटा गया. यह उत्तरी, मध्य और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के तौर पर बांटा गया है.
Read More : Raipur news : शीड डीलरशिप एवं कीटनाशक का हुआ वितरण, कलेक्टर डॉ गौरव बोले- कृषि उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता, पैकेजिंग और प्रचार को मजबूत किया जाए
उत्तरी छत्तीसगढ़ गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान-तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य का घर है, जो मध्य प्रदेश के जंगलों और अचानकमार टाइगर रिजर्व से जुड़ा हुआ है.मध्य छत्तीसगढ़ में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व और गोमर्डा वन्यजीव अभयारण्य के साथ निकटवर्ती वन प्रभाग शामिल हैं, जबकि दक्षिणी क्षेत्र में इंद्रावती टाइगर रिजर्व और बस्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय वन क्षेत्र शामिल हैं।
रिपोर्ट में और क्या कहा गया ?
रिपोर्ट के मुताबिक अचानकमार, उदंती सीतानदी और इंद्रावती बाघ अभयारण्यों में क्रमशः 76, 28 और तीन तेंदुओं की अनुमानित आबादी है. इसके अलावा इन जंगलों और अभयारण्यों में बड़ी बिल्ली की संख्या 108,52 और तीन हैं. कैमरे के जरिए ट्रैप करने में छत्तीसगढ़ के जंगलों में 96 अद्वितीय तेंदुए पाए गए. तेंदुओं की अधिकांश आबादी (75 प्रतिशत) संरक्षित क्षेत्रों से बाहर है और प्रादेशिक जंगलों में केंद्रित है. अचानकमार टाइगर रिजर्व में तेंदुए की डेनसिटी 7.19 प्रति 100 वर्ग किमी थी, जो 2018 के पिछले अनुमान से बहुत अलग नहीं है.उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में गिरावट देखी गई है.