रायगढ़। जिले के मेडिकल कॉलेज के तीसरी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी। हालांकि युवक एसी टनल के फ्लोर में लटक गया और कोई बड़ी नहीं हुई। जानकारी के अनुसार घटना रायगढ़ स्तिथ मेडिकल कॉलेज की है। जहां एक युवक ने तीसरी मंजिल से कूद गया। इस दौरान वह एक फ्लोर में लटक गया और कुछ देर तक उसका ड्रामा चलता रहा।
Read More : CG News : जीएसटी विभाग में ई-ऑफिस सेवा शुरू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया फाइल का ऑनलाइन निपटारा
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज के सिक्योरिटी गार्ड ने फ्लोर में फसे युवक को सूजबूझ दिखाते हुए समय रहते नीचे उतारा, जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले युवक को मेडिकल कॉलेज के तीसरी मंजिल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज जारी है, लेकिन युवक ने अचानक तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की है। अभी तक युवक के इस हरकत के पीछे की वजह सामने नहीं आई हैं।