राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के खिलाफ बयानबाजी पड़ी भारी, तहसीलदार नीलमणि दुबे पर गिरी निलंबन की गाज

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बलौदाबाजार। प्रदेश के मंत्री पर आरोप लगाना एक तहसीलदार को भारी पड़ गया। दरअसल, तहसीलदार ने राजस्व मंत्री के खिलाफ ट्रांसफर पोस्टिंग में पैसे लेने का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब आरोप लगाने वाले तहसीलदार के खिलाफ निलंबन कार्रवाई की गई है। राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव ने तत्कालीन सिमगा तहसीलदार नीलमणी दुबे को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में तहसीलदार नीलमणी का मुख्यालय मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी पदस्थापना किया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बता दें, तहसीलदार नीलमणि दुबे ने आरोप लगाया था कि प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा के बंगले में पैसे लेकर ट्रांसफर किए जा रहे है। ट्रांसफर में किसी भी प्रकार से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। दुबे ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के पहले भी 150 तहसीलदारों की ट्रांसफर सूची निकली थी। इनमें से 120 तहसीलदारों ने हाइकोर्ट जाकर स्टे ले लिया था। अब एक बार फिर से 105 तहसीलदारों की ट्रांसफर सूची जारी की गई है।

वही मामले पर कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा सरकार बनते ही नौ माह में दो बार तहसीलदारों का ट्रांसफर किया गया है। कांग्रेस ने तहसीलदार के आरोपी की जांच तथा ट्रांसफर लिस्ट को निरस्त करने की मांग की है।


Spread the love