Live Khabar 24x7

स्कूटी को टक्कर मारी, फिर कैफे में जा घुसी तेज रफ्तार कार, देखें घटना का Video

October 22, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जहां एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हुई और स्कूटरी को टक्कर मरते हुए कैफे में जा घुसी। घटना के दौरान कुछ लोगों को चोटें आई। लेकिन बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना शाम 4:30 बजे के आसपास शैलेन्द्र नगर की बताई जा रही है। कार सवार युवक तेज रफ्तार स्पीड में कार चला रहा था। बताया जा रहा है कि दौरान उसका नियंत्रण बिगड़ गया, उसने एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद कर सड़क किनारे एक कैफे पर जाकर घुस गई। इस दौरान वहां पर दो व्यक्ति टेबल पर बैठकर स्नेक्स खा रहे थे।

बताया जा रहा है कि कार कैफे में जिस जगह जाकर टकराई वहां पर दो व्यक्ति टेबल पर बैठे हुए थे। उनसे केवल एक फिट की दूरी पर कार का बोनट वाला हिस्सा था। जिससे कि उनकी जान बाल-बाल बच गई। हालांकि उन्हें हल्की चोंटे बस आई है। इस घटना में स्कूटी सवार युवक को गंभीर चोंटे आई है। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस की जांच में जुटी हुई है।

RELATED POSTS

View all

view all