अंतिम घंटे में लौटी शेयर बाजार में रौनक, Sensex में 535 अंक की उछाल, निफ्टी नए शिखर पर

Spread the love

 

New Delhi : वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 535.15 अंक यानी (0.74%) की तेजी के साथ 73,158.24 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 162.40 अंक यानी (0.74%) फीसदी की बढ़त के साथ 22,217.45 के स्तर पर बंद हुआ। NSE निफ्टी ने अपना अबतक का उच्चतम स्तर हासिल कर लिया। ट्रेडिंग के अंतिम दो घंटों में उबरने से पहले शेयर बाजार गिरावट में कारोबार कर रहा था। दोनों इंडेक्स लगभग 0.8 प्रतिशत नीचे थे।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में HCL Tech का शेयर सबसे ज्यादा 3.12 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा हैवी वेटेज वाला ITC का शेयर भी 2.73 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। TCS, टेक महिंद्रा, विप्रो, इन्फोसिस जैसे आईटी शेयर भी आज सुधार के साथ क्लोज हुए। वहीं इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। साथ ही एचडीएफ़सी बैंक, कोटक बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील गिरकर बंद हुए।

निवेशकों ने की तगड़ी कमाई

BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 392.13 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 21 फरवरी को 388.87 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.26 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *