रायगढ़। रायगढ़ इतवारी बाजार व्यापारी संघ के सैकड़ों की संख्या में व्यापारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और वहां ऑक्सीजोन बनने का विरोध किया। उनका कहना है कि ऑक्सीजोन बनाने से उनके व्यापार खत्म पर नकारात्मक असर पड़ेगा। जिससे उनकी आय प्रभावित होगी। व्यापारियों ने नगर निगम से मांग की है कि ऑक्सीजोन परियोजना को रोका जाए और बाजार के हितों का ध्यान रखा जाए।