युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका! प्रदेश के इन 2 जिलों में 11 मार्च को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प, कई पदों पर होगी भर्ती…

Spread the love

 

रायपुर। रायपुर और राजनांदगांव जिले के बेरोजगार युवकों के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका हैं। दरअसल इन दोनों जिलों में 11 मार्च को प्लेसमेंट कैम्प होगा। बता दे कि रायपुर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सड्डू में अप्रेंटिसशीप मेला का आयोजन 11 मार्च की सुबह 9 बजे किया जाएगा। स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया जा रहा है।

प्लेसमेंट कैंप में जायसवाल निको सिलतरा, हीरा पावर प्लांट रायपुर, जिंदल स्टील प्लांट रायपुर, अशोक लिलेन रायपुर, श्याम टेक्नो रायपुर, इंडुस टावर लिमिटेड रायपुर, डाइकिन ए.सी. रायपुर, माना एयरपोर्ट, डागा कार ए.सी. आमापारा, वोल्टस ए.सी., टाटा लार्डस ए.सी., कल्तरू पावर ट्रांसमिशन खोरपा, रजत एक्यूपमेंट भनपुरी आदि संस्था उपस्थित रहेंगे। 100 से अधिक पदों के लिए अप्रेंटिसशीप मेले में रोजगार दिए जाएंगे।

Read More : Raipur news : शीड डीलरशिप एवं कीटनाशक का हुआ वितरण, कलेक्टर डॉ गौरव बोले- कृषि उत्पाद की बेहतर गुणवत्ता, पैकेजिंग और प्रचार को मजबूत किया जाए

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 11 मार्च 2023 को सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक एसव्ही राजौरिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड लालपुर रायपुर द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाईजर, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर, कारपेंटर, सिक्यूरिटी गार्ड, मार्केटिंग तथा सनसूर श्रुष्टी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड गोंदिया महाराष्ट्र द्वारा असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, मोबाईल एप प्रमोशन के विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *