Corona में आया 38 फीसदी का उछाल, सक्रिय मामलों की संख्या पहुंची 40,215

Spread the love

Corona एक बार फिर डराने लगा है. देश में तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच 24 घंटों में 7830 नए केस सामने आये हैं. वही 40,215 सक्रिय मरीजों को संख्या हो गई है.पिछले 24 घंटे में कोरोना से 4,692 लोग ठीक हुए. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,42,04,771 है.रिकवरी रेट की बात करें तो वह 98.72% है. डेली पोजिटिविटी रेट 3.65% है और वीकली पोजिटिविटी रेट 3.83% है. अब तक देशभर में वैक्सीन की टोटल 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

Read More : BSNL Recharge Plans : BSNL 107 रुपये देने जा रही 40 दिनों की वैलेडिटी…

महाराष्ट्र में भी कोरोना के आंकड़ों में बड़ा उछाल आया है. मंगलवार को महाराष्ट्र में 24 घंटे में 919 नए केस मिले हैं जबकि 1 मरीज़ की मौत हुई है. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4 हज़ार 875 हो गई है. मंगलवार को मुंबई में 24 घंटे में 242 नए केस सामने आए. फिलहाल मुंबई में कोरोना के 110 मरीज़ अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1 हज़ार 478 हो गई है. मुंबई की पॉज़िटिविटी रेट 13.48% है.

कोरोना से फिर बढ़ी चिंता, एक नजर कैसे- कैसे बढ़ी संख्या

1.अप्रैल: 2993 केस
2.अप्रैल: 3823 केस
3.अप्रैल: 3641 केस
4.अप्रैल: 3038 केस
5.अप्रैल: 4435 केस
6.अप्रैल: 5335 केस
7.अप्रैल: 6050 केस
8.अप्रैल: 6155 केस
9.अप्रैल: 5357 केस
10. अप्रैल: 5880 केस
11.अप्रैल: 5676 केस

दिल्ली में बढ़ते मामले भी चिंता का विषय

वहीं दिल्ली में भी कोरोना के केस तेज़ी से बढ़े हैं. मंगलवार को दिल्ली में 24 घंटे में 980 नए केस सामने आए और दो मरीजों की मौत भी दर्ज की गई. फ़िलहाल यहां सबसे चिंता वाली बात यहां का संक्रमण दर है जो अब भी करीब 26 फ़ीसदी है. दिल्ली में सक्रिय कोरोना मामले 2,876 हो गए हैं.


Spread the love