बैंकॉक। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में दर्दनाक हादसा हुआ हैं। जहां छात्रों और उनके शिक्षकों को ले जा रही एक स्कूल बस में आग लग गई। जिसके बाद बस में ब्लास्ट हो गया। इस घटना में 25 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस उथाई थानी प्रांत से स्कूल यात्रा के लिए अयुथया जा रही थी, जब दोपहर के समय राजधानी के उत्तरी उपनगर पथुम थानी प्रांत में आग लग गई।
रिपोर्ट के अनुसार बस में 44 लोग सवार थे, जिसमें से 25 की मौत हो गई। 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बस अभी भी इतनी गर्म थी कि वे सुरक्षित रूप से अंदर नहीं जा सके।
Thailand Bus Fire – Reports say 44 on school bus catches fire just outside Bangkok. 19 escaped – 16 children 3 teachers. Remaining 25 unaccounted for, mostly children. Authorities trying to remove those remaining on the bus. pic.twitter.com/sgWxfr2ybR
— Tommy Walker (@tommywalkerco) October 1, 2024
लोगो का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुआ। बस एक स्कूल ट्रिप से लौट रही थी। बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर भी सवार थे।
बस में सवार सभी पैसेंजर्स की स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन गृह मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल ने बताया कि जीवित लोगों की संख्या को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 25 लोग मारे गए होंगे। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद किसी भी पैसेंजर के मारे जाने की जानकारी नहीं दी थी।