Live Khabar 24x7

विमान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 135 यात्री थे सवार, मचा हड़कंप

August 22, 2024 | by Nitesh Sharma

Air India Flight
Air India Flight
Air India Flight

वायनाड। एक बार फिर एयर इंडिया की विमान में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद यात्रियों को आनन-फानन में विमान से उतारा गया। फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों सहित यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे केरल के एक एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद फ्लाइट को एयरपोर्ट पर उतरी और उसे एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से बाहर निकाला गया। सूत्रों ने बताया कि जैसे ही विमान तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचा, पायलट ने बम की धमकी की सूचना दी। धमकी कहां से आया और अन्य जानकारी का इंतजार है।

Read More : Bomb Threat : सरकारी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ब्लैकबोर्ड पर लिखी ये तारीख, आरोपी की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि विमान में 135 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट 657 मुंबई से रवाना हुई थी। इसके बाद इसमें बम होने की बात सामने आई। हालांकि, धमकी में कितनी सच्चाई है? इसकी जांच चल रही है। विमान को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतार लिया गया है।

RELATED POSTS

View all

view all