रायपुर। मॉर्निग वाक के लिए शुल्क देने वाले फरफान को वापस ले लिया गया हैं। दरअसल राजधानी रायपुर के ऊर्जा पार्क में मॉर्निंग वाक करने वालों के लिए प्रतिमाह 500 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया था। जिसका लोगों और विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। विरोध को देखते हुए प्रशासन को यह आदेश स्थगित करना पड़ा।
इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि, निकम्मी विष्णुदेव सरकार ने जो मॉर्निंग वॉक करने वालों पर 500 रुपये हर महीने का “साँस टैक्स” लगाया था, उसे वापस लेना पड़ा है और यह आदेश स्थगित कर दिया गया है। इनके हर जनविरोधी तमाशे पर इन्हें हर बार इस तरह घुटनों पर लेकर आएँगे।
निकम्मी विष्णुदेव सरकार ने जो मॉर्निंग वॉक करने वालों पर 500 रुपये हर महीने का “साँस टैक्स” लगाया था, उसे वापस लेना पड़ा है और यह आदेश स्थगित कर दिया गया है.
इनके हर जनविरोधी तमाशे पर इन्हें हर बार इस तरह घुटनों पर लेकर आएँगे. https://t.co/TjsvE6bOCK
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 11, 2024