राजिम। प्रदेश के प्रयागराज राजिम के श्री कुलेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा डुप्लीकेट चाबी बनाकर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर ने दान पेटी से पैसा निकालकर पेटी नदी में फेंक दी है।
Read More : घटारानी स्थित मां शारदा मंदिर में हुई चोरी, दानपेटी लेकर फरार हुए चोर, CCTV में कैद हुई घटना…
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के प्रयाग नाम से प्रसिद्ध राजिम शहर के त्रिवेणी संगम बीच स्थित भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में दान पेटी चोरी हो गई है। एक अज्ञात चोर ने मंदिर के दानपेटी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद मंदिर परिसर से करीब 300 मीटर दूर दानपेटी को खोलकर पैसा निकाल लिया और दानपेटी को वहीं नदी में फेक दिया। आरोपी नशे में धुत था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब पुजारी ने मंदिर खोला, तो दान पेटी गायब देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल दान पेटी में कितना पैसा था, यह अभी जानकारी सामने नहीं आई है। मंदिर प्रबंधन समिति ने घटना की जांच कर और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।