भाजपा की इस विधायक के बयान से मचा बवाल, सड़क पर उतरा ईसाई समाज, जानें पूरा मामला

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में भाजपा विधायक की टिपण्णी से ईसाई समाज के लोगों में आक्रोश है। जहां इसे लेकर अब ईसाई समाज के लोग सड़क पर उतर आए है। भाजपा विधायक पर साम्प्रदायिक तनाव व धार्मिक भावनाओं ठेस पंहुचाने का आरोप है। इन सब के बावजूद विधायक के खिलाफ FIR नहीं होने पर ईसाई समाज ने नाराजगी जताई है।

जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक रायमुनि भगत द्वारा प्रभु यीशु पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से ईसाई समाज में आक्रोश है। विधायक पर FIR दर्ज करने की मांग को लेकर जिले के पत्थलगांव से झारखंड के सीमा से लगे लोदाम तक 130 किलोमीटर तक NH-43 में मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया जाएगा।

ईसाई आदिवासी महासभा जिला ईकाई जशपुर के जिलाध्यक्ष वाल्टर कुजूर ने बताया कि जशपुर विधायक रायमुनी भगत के नाम से जारी कथित विवादित वायरल वीडियो 1 सितम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे जिले के मनोरा विकासखंड के ग्राम ढेंगनी में भुईहर समाज के सामुदायिक भवन के भूमिपूजन के कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे। विधायक रायमुनी भगत के इस भाषण से ईसाईयों के धर्म और धार्मिक विश्वासों का अपमान हुआ है और उनकी धार्मिक भावना को गहरी ठेस पहुंची है। ऐसा भाषण सामाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने वाला और दो समुदायों के बीच कटुता उत्पन्न करने वाला है।


Spread the love