कांग्रेस के प्रदर्शन में ये क्या हुआ, पूर्व पीसीसी चीफ को मंच पर कुर्सी ही नहीं मिली, भाजपा ने फोटो शेयर कर बोला हमला
July 24, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विपक्ष में आने बाद से आज सबसे बड़ा प्रदर्शन किया गया। जहां विधानसभा घेराव के लिए बड़े संख्या में कांग्रेस पहुंची। हालांकि थ्री लेयर पुलिस बैरिकेटिंग ने कांग्रेसियों को विधानसभा तक पहुंचने नहीं दिया। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी दीपक बैज भी शामिल हुए। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसे लेकर भाजपा ने हमला बोला है।
विधानसभा कूच करने से पहले मंडी गेट के पास जनसभा का आयोजन किया गया। सभा के लिए एक मंच भी बनाया गया था। सभा के मंच पर बड़े नेताओं के लिए कुर्सी भी लगाई गई थी। पहली कतार में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित अन्य वरिष्ठ नेता बैठे थे। पीछे कुर्सियों की 2-3 और कतार लगाई गई थी। सभी कुर्सियों पर नेता बैठे हुए थे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को मंच पर पहली कतार में कुर्सी नहीं मिल पाई, ऐसे में वे सत्यनारायण शर्मा और ताम्रध्वज साहू की कुर्सी के हैंडल पर बैठ गए।
भाजपा ने किया सोशल मीडिया पोस्ट
इस तस्वीर को छत्तीसगढ़ भाजपा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हमला बोला है। पार्टी ने सोशल मीडिया में मरकाम का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि यदि आप कांग्रेस में है तो आपको किसी और से बेइज्जत होने की जरूरत नहीं, पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से आपको बेइज्जती मुफ्त मिलेगी। कुछ दिन पहले कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष दीपक बैज को कार्यकर्ताओं ने बेइज्जत किया, तो आज अनेक पदाधिकारियों ने मिलकर पूर्व अध्यक्ष को बैठने की जगह नहीं दी।
RELATED POSTS
View all