Threads Launched : Twitter को टक्कर देने आ गया Threads App, यूजर्स 5 मिनट के वीडियो कर सकेंगे पोस्ट, मिलेगा इंस्टाग्राम जैसा लुक एंड फील

Spread the love

नई दिल्ली। Threads App : माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को एलोन मस्क के खरीदने के बाद, कंपनी में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। पहले कर्मचारियों की छटनी और अब वेरिफाइड होने की होड़, नहीं वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन नहीं खरीदने पर कुछ लाभ नहीं ले पाना। इन सब यूजर्स से अब यूजर्स यह सोचने पर मजबूर है, आखिर जो ऐप यूजर्स के दम पर बड़ी बनी अब वहीं उसे पूरी तरीके से इस्तेमाल करने के लिए पैसे की मांग जो रही है।

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम नेअपना नया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। जिसका नाम थ्रेड है। थ्रेड ऐप का सीधा मुकाबला ट्विटर से होगा। यह ट्विटर से काफी मिलता जुलता है। साथ ही इसमें इंस्टाग्राम (Instagram) के कुछ फीचर्स भी जोड़े गए हैं। थ्रेड ऐप आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। मतलब इसे ऐप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store) और गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा यूजर्स डेस्कटॉप पर साइट से थ्रेड (Thread App) का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Read More : Whatsapp New Update : वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी, वीडियो कॉल के बीच शेयर कर सकेंगे स्क्रीन, जल्द रोल आउट होगा फीचर

Threads App : यूजर्स ऐप पर अधिकतम 500 अक्षर के पोस्ट कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर को फोटो और वीडियो पोस्ट करने का भी विकल्प दिया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले ट्विटर पर फोटो और वीडियो अपलोड करने का फीचर भी दिया गया था। Threads ऐप पर यूजर्स 5 मिनट तक के वीडियो पोस्ट कर सकेंगे।

अगर आपका पहले से इंस्टाग्राम पर अकाउंट है तो, थ्रेड पर आप सीधे लॉग इन कर सक पाएंगे। आपको बस थ्रेड ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद ऐप अपने आप लॉगइन हो जाएगा. इसके लिए किसी पासवर्ड की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि फिलहाल थ्रेड एक ऐड फ्री ऐप है, लेकिन इतना तय है कि जब थ्रेड पर फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे तो ऐप पर विज्ञापन दिखना शुरू हो जाएंगे। थ्रेड ऐप का लुक और फील बिल्कुल इंस्टाग्राम जैसा है, लेकिन फीचर्स ट्विटर जैसे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *