दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, दो यात्री गिरफ्तार, पुलिस ने दी जानकारी…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। ये धमकी दो पैसेंजर्स की ओर से ही दी गई। पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि ये मामला 5 अप्रैल का है।

Read More : CG BJP : भाजपा ने की लोकसभा समन्वयकों की नियुक्ति, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि 5 अप्रैल को दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था, उनकी ओर से IGI एयरपोर्ट को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने ये भी बताया कि जिन दो यात्रियों ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान एक शख्स ने फोन कर धमकी दी थी। हालांकि, पुलिस जांच के बाद पता चला कि यह धमकी एक अफवाह थी। कॉलर ने धमकी भरा फोन कर कहा था कि दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरनी वाली फ्लाइट में बम है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love