रायपुर। TI Dismissed : महिला से मारपीट के मामले में आईजी अमरेश मिश्रा ने निलंबित थाना प्रभारी (TI) राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया है।दरअसल राकेश चौबे ने एक गर्ल्स हॉस्टल में जबरन घुसकर महिला के साथ मारपीट की थी और उसे अपमानजनक बातें कही थीं, जिसमें उसने महिला पर आरोप लगाते हुए कहा था, “धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिससे मामले ने और भी तूल पकड़ा। जिला कोर्ट ने भी इस मामले में टीआई को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी।
इसके अलावा, सितंबर महीने में 22 दिन पहले आरोपी ने पुलिस लाइन के कार्यालय में बैठकर डीएसपी और टीआई को गालियां दी थीं। जब ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने उसे रोकने की कोशिश की, तो चौबे उस पर भी भड़क गया और उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी देने के साथ जान से मारने की भी धमकी दी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।