Live Khabar 24x7

TMKOC Controversy : जेनिफर और मोनिका के बाद Asit Modi पर भड़की रिपोर्टर, बोली – मुझे मक्खी की तरह शो से बाहर निकाला

May 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। TMKOC Controversy : सब टीवी का चर्चित शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा का काला सच सामने आ रहा है। पहले किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स की ही खबरें अक्सर ट्रेंड होती थी, जिसमें राज उनादकट और बबिता को लेकर चर्चाएं बनी। अब फिर से एक चर्चा है जो असित मोदी यानी शो के प्रोड्यूसर के खिलाफ है। प्रोड्यूसर असित मोदी पर जेनिफर मिस्त्री ने योन उत्पीड़न आ आरोप लगाया है।

हर दिन इस कॉन्ट्रोवर्सी में नए मोड़ आ रहे है। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री के आरोपों के बाद। पहले भिड़े यानी मंदार चंदवादकर का इस मुद्दे के बाद बयान सामने आया था। जिसपर जेनिफर ने नकदी प्रतिक्रया दी थी। फिर कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनी मोनिका भदौरिया, जिन्होंने शो में बावरी का किरदार निभाया था। अब शो की एक ओर एक्ट्रेस ने इस कॉन्ट्रोवर्सी में कूद गई है।

अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी असित पर गुस्सा निकाला है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में प्रिया ने बताया कि असित मोदी ने उन्हें मक्खी की तरह शो से बाहर निकाल दिया है। एक्ट्रेस ने शो में कलाकारों के लिए बेहद खराब माहौल के बारे में भी बात की।

एक्टर्स हो रहे मेंटल हैरेसमेंट का शिकार

प्रिया ने मीडिया को बताया कि जब एक्टर्स तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम करते हैं, तो वो मेंटल हैरेसमेंट का शिकार होते हैं। मैंने भी वहां मानसिक रूप से काफी परेशानियां झेली हैं।

अब पहले जैसा नहीं रहा : रीटा

रीटा रिपोर्टर ने कहा- ‘असित मोदी, सुहेल रमानी और जतिन बजाज मेरे छोटे भाई जैसे हैं। उन्होंने मेरे साथ कभी गलत बर्ताव नहीं किया। लेकिन जहां तक काम की बात है तो मेरे साथ नाइंसाफी की गई है। मालव से शादी के बाद उन्होंने में ट्रैक कम कर दिया। अब पहले जैसा नहीं रहा। प्रेग्नेंसी के बाद तो मुझे अपने रोल के बारे में कुछ भी नहीं पता था।’

आगे बोली – ‘वो कई दफा मुझपर कमेंट जरूर करते थे। वो कहते थे- अरे तुझे काम करने की क्या जरूरत है, मालव तो काम कर रहा है ना। तू रानी की तरह अपनी लाइफ जी। मैं मालव से शादी करने से पहले इस शो का हिस्सा थी। हालांकि, मुझे कभी सही से रिस्पॉन्स नहीं मिला। मालव शूटिंग कर रहे थे और मैं भी कुछ काम कर रही थी। इसलिए मुझपर आर्थिक रूप से कोई असर नहीं पड़ा। इसलिए मैंने कभी बोलने की जहमत नहीं उठाई।’

सबका ख्याल रखती थी जेनिफर : प्रिया

रिपोर्टर रीटा यानी प्रिया आहूजा ने कहा कि वो सेट पर सभी का ख्याल रखती थीं। वो सबके लिए खड़ी रहती थीं। उन्हें ताज्जुब है कि मंदार ने उनके खिलाफ क्यों बोला, जबकि वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। प्रिया ने आगे ये भी कहा कि उन्हें यौन उत्पीड़न का नहीं पता है क्योंकि वो उस वक्त सिंगापुर में मौजूद नहीं थीं। लेकिन काम के दौरान वो कभी भी अनुशासनहीन नहीं रहीं थी। उनका नेचर कभी भी अब्यूसिव नहीं था। वो तो कैमरा पर्सन के साथ भी अच्छी तरह से बात करती थीं।

प्रिया ने आगे कहा- ‘मालव ने शो छोड़ दिया तो मैंने असित भाई को कई बार मैसेज किया, कई बार पूछने के लिए कि शो में मेरा ट्रैक क्या है लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हां ‘मुझे बुरा लग रहा है कि जब से मालव ने शो छोड़ा है, तब से इन्होंने मेरे मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया है। उन्हें शो छोड़े हुए 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन मुझे शूट के लिए नहीं बुलाया गया। एक आर्टिस्ट होने के नाते मुझे यह अनफेयर लगता है।’

उन्होंने कहा- मैंने सुहेल को फोन करके रिक्वेस्ट की कि वो असित जी से मेरे ट्रैक के बारे में पूछें। मैंने असित को मैसेज भाई ड्रॉप किया कि मैं अभी भी इस शो का हिस्सा हूं या फिर नहीं, लेकिन दोनों तरफ से मुझे कोई जवाब नहीं आया।

वो अब मुझे कॉल नहीं करेंगे

प्रिया बोलीं- ‘अगर मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं तो उन्हें यह बताना चाहिए था। मैं इस शो में आने के लिए मर नहीं रही हूं। लेकिन यह गलत है कि मालव ने शो छोड़ दिया, इसलिए आप मुझे कॉल भी नहीं करना चाहते हैं। पिछले 6-7 सालों में उनका एटिट्यूड जिस तरह रहा है। उसे देखकर मैं यकीन से कह सकती हूं कि वो अब मुझे कॉल नहीं करेंगे। उन्होंने मुझे बस लटकाकर रखा है।’

RELATED POSTS

View all

view all