Live Khabar 24x7

TMKOC Controversy : रोशन भाभी का भिड़े पर फूटा ग़ुस्सा, बोली – वे उनके चमचे, जो कहेंगे वही करेंगे

May 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

मुंबई। TMKOC Controversy : सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले कुछ सालों से किरदार निभाने वाले कलाकारों से चलते सुर्खियां बटोरता रहता है। कई कलाकारों ने शो को छोड़ा, वहीँ कुछ ने ऐसे राज खोले की जिसे सुन सभी दांग रह गए। हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और र एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि मिसेस सोडी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने लगाएं हैं। उन्होंने शो से भी एक्जिट कर लिया है। इस मामले के सामने आने के बाद TMKOC में आत्मराम भिड़े का किरदार निभा रहे एक्टर मंदार चंद्रवादकर (Mandar Chandwadkar) ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे जानकर जेनिफर भड़क गईं और उन पर बरस पड़ीं।

जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा था कि शो एक पुरुषवादी स्थान है, जहां सिर्फ मेल स्टार्स के लिए एडजस्टमेंट होते हैं। जिसपर भिड़े यानी मंदार ने निजी मीडिया से कहा था, “उन्होंने ऐसा क्यों किया, मुझे नहीं पता। उनके बीच क्या हुआ, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह पुरुषवादी स्थान नहीं है। यहां बहुत अच्छा वातावरण है। अगर ऐसा नहीं होता तो इतने लंबे समय तक ये शो शायद ही चल पाता।”

मंदार पर भड़कीं जेनिफर

इस बयान के सामने आने के बाद जेनिफर मिस्त्री का गुस्सा मंदार पर जमकर फूटता हुआ नजर आया। जेनिफर ने कहा कि “वह भी एक मर्द हैं। वह वही करेंगे, जो असित उनसे करने के लिए कहेंगे।” जेनिफर ने बताया कि मंदार के स्टेटमेंट के बाद एक को-स्टार ने एक्ट्रेस को कॉल कर उन्हें बुरा भला कहा था। जेनिफर ने आगे कहा, “सब जानते हैं कि वह असित का सपोर्ट क्यों कर रहा है। वह सिर्फ असित मोदी के मुताबिक चलता है।” जेनिफर ने ये भी कहा कि कई को-स्टार्स ने उन्हें ऐसा करने से मना किया था, क्योंकि उनका कहना था कि शो से कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है।

 

 

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all