TMKOC Controversy Update : प्रोड्यूसर असित मोदी की बढ़ने वाली है मुश्किलें, पुलिस ने दर्ज की FIR, जानें पूरा मामला

Spread the love

नई दिल्ली। TMKOC Controversy Update : सब टीवी पर आने वाले पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चस्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। पिछले दिनों शो के कई कलाकार ने बहार जाने का रास्ता चुना। इस बीच रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने बड़ा आरोप लगाया जिससे मानों शो पर बड़ा संकट नजर आने लग गया।

TMKOC Controversy Update : दरअसल एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई संगीन आरोप लगाए थे। जेनिफर ने सेक्सुअल और मेंटल हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। उन्होंने शो के मेकर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।

हाल ही में मुंबई पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी,ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ मामला दर्ज किया। अब पवई पुलिस ने तीनों मेकर्स के खिलाफ IPC की धारा 354 और 509 (महिला का शील भंग करने के इरादे से हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करने) के तहत शिकायत दर्ज हुई है। फिलहाल इस मामल में पुलिस ने किसी को भी अरेस्ट नहीं किया है।

मीडिया जानकारी मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया था कि असित मोदी ने उनका यौन उत्पीड़न किया। शुरुआत में उन्होंने काम खोने के डर से इसे नजरअंदाज कर दिया लेकिन अब वह बर्दाश्त नहीं करेंगी। एक्ट्रेस ने असित मोदी से हाथ जोड़कर माफी की मांग की।

एक्ट्रेस ने कहा, ‘एक सबसे जरूरी बात मैं यह पैसे के लिए नहीं कर रही हूं। मैं केवल सच्चाई और जीत के लिए कर रही हूं। उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया और हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी। यह मेरी गरिमा और स्वाभिमान का सवाल है।’


Spread the love