Live Khabar 24x7

TMKOC : प्रोड्यूसर असित मोदी ने जेनिफर मिस्त्री से मांगी माफी, फैंस से किया दयाबेन को वापस लाने का वादा, जारी किया वीडियो

August 3, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। TMKOC : पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शकों के लिए बड़ी खुसखबरी निकल सामने आ रही हैं। पिछले कुछ समय में शो को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी सामने आई। जिससे दर्शकों के मन में यह सवाल उठने लगे थे कि क्या शो जल्द बंद हो जाएगा। क्योंकि एक बाद एक कलाकार शो से एक्जिट ले रहे थे। प्रोड्यूसर असित मोदी समेत अन्य 2 लोगों पर एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने संगीन आरोप भी लगाए थे।

शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने हाल ही में वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने दया बेन यानी दिशा बकानी को वापस लाने की बात कही। वहीं असित ने पुरानी कास्ट और क्रू से माफ़ी मांगते हुए नजर आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर जाने अनजाने उन्होंने किसी को तकलीफ पहुंचाई है, ते वह इसके लिए माफी चाहेंगे। पिछले काफी समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा गलत वजहों से विवादों में रहा था।

TMKOC : प्रोड्यूसर मोदी समेत प्रोडक्शन हेड सुहेल रमानी और जतिन बजाज पर रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री ने हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे। वहीं पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी। शो के 15’साल पूरे होने को सेलिब्रेट करने को लेकर असित ने अपने फैंस के लिए एक खास वीडियो शेयर किया।

इस दौरान उन्होंंने शो के साथ अपने लंबे सफर के बारे में बात की, साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे रास्ते में कई स्पीड ब्रेकर आए। इसके बावजूद और शो के कलाकारों ने मिलकर काम किया और उसे बेहतर बनाया।

अनजाने में तकलीफ देने के लिए कलाकारों से मांगी माफी

TMKOC : असित ने जेनिफर के आरोपों पर कहा कि उन्होंने कभी भी किसी के साथ कुछ भी बुरा नहीं किया है। अगर गलती से उन्होंने किसी को तकलीफ दी है, तो वह उससे माफी मांगना चाहेंगे।

वीडियो में प्रोड्यूसर ने सबसे पहले उन सभी कलाकारों और क्रू मेंबर को याद किया, जिनका निधन हो गया है। उन्होंने कहा- ‘वो कभी वापस नहीं आएंगे, लेकिन ऐसे भी कई लोग हैं, जिन्होंने खुद ही शो से बाहर जाने का फैसला किया है। जितने भी एक्टर आज शो से दूर हैं, मैं उन्हें भी शो में योगदान देने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Read More : TMKOC : Asit Modi की बढ़ी मुश्किलें, इस फेमस एक्ट्रेस के शो छोड़ने की सामने आई शॉकिंग वजह, जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

असित ने आगे कहा- ‘मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमने कभी किसी के साथ गलत नहीं किया और न ही गलत कहा। लेकिन अगर हमारी वजह से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा। हमारे जैन समुदाय में इसे ‘मिच्छामि दुक्कड़म’ कहा जाता है। इसका मतलब यह है कि भले ही मैंने अनजाने में उन्हें ठेस पहुंचाई हो, मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं।’

जल्द दयाबेन को वापस लाने का किया वादा

असित ने अपने फैंस से यह भी वादा किया कि वह जल्द ही दयाबेन को शो में वापस लाएंगे। शो में उनके योगदान के लिए असित ने दिशा वकानी को धन्यवाद देते हुे कहा- ‘इस 15 साल की यात्रा में, एक ऐसा किरदार है, जो हमेशा दर्शकों के साथ रहा है। वह किरदार है दयाबेन का, जिसे दिशा वकानी ने निभाया है। हमारे मन में दिशा के लिए सिर्फ प्यार और सम्मान है।’ मैं दर्शकों से यह भी वादा करता हूं कि हम जल्द ही दयाबेन को शो में वापस लाएंगे।’

RELATED POSTS

View all

view all