नई दिल्ली। TMKOC Update : सालों से दर्शकों को इंटरटेन कर रहे कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल शो में लम्बे समय से अभिनय कर रहे एक एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया हैं। आपको बता दे कि इस कॉमेडी शो को लोग खूब पसंद करते है वहीं इसमें अभिनय करने वाले एक्ट्रेस और एक्टर को लोग काफी फॉलो भी करते हैं। लेकिन कुछ महीनों से कई एक्टर शो को चुके हैं।
दयाबेन यानी दिशा वकानी ने सबसे पहले शो को अलविदा कहा था। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं लाया गया हैं। इसी बीच तारक मेहता का किरदार निभा रहे शैलेश लोढ़ा ने भी किसी कारणवश शो को छोड़ दिया। लेकिन अब रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल यानी मिसेज रोशन सोढ़ी ने शो छोड़ दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वे बीते 2 महीने से शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर ने असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका शो के लिए अंतिम शूट 7 मार्च को हुआ था।