Live Khabar 24x7

TNPL 2023 : फील्डर ने पकड़ा गजब का कैच, टीम मनाने लगी विकेट का जश्न, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लगान फिल्म आ गई याद

July 7, 2023 | by livekhabar24x7.com

चेन्नई। इन दिनों देश में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) का रोमांच देखने को मिल रहा हैं। इसी बेच 26वे मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यह मुकाबला डिंडीगुल ड्रैगन्स और सलेम स्पार्टन्स टीम के बीच खेला गया था जिसे बाबा इंद्रजीत की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया।

मैच के दौरान मैदान पर एक बेहद ही अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। डिंडीगुल ड्रैगन्स के एक खिलाड़ी ने बाउंड्री के अंदर नहीं, बल्कि बाउंड्री के बाहर जाकर कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना सलेम स्पार्टन्स की इनिंग के 5वें ओवर में घटी। मैदान पर एस अरविंद और आर कविन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी।

read more 

Ajab-Gajab ! चार जोड़ी जूते लूटने पर 7 साल की जेल, कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें क्या हैं पूरा मामला?

डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे पी सरवण कुमार। एस अरविंद स्ट्राइकरएंड पर थे और उन्होंने सरवण कुमार के ओवर को बड़ा ओवर बनाने का मन बन लिया था। वह पहली चार गेंदों पर तीन चौके ठोक चुके थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर अरविंद ने लेग साइड की तरफ बड़ा शॉट खेलने के लिए ताकत से बल्ला घुमाया, लेकिन यहां सरवण ने शॉर्ट गेंद बल्लेबाज़ को शरीर पर फेंका था जिसे वह सही तरीके से कनेक्ट नहीं कर सके।

गेंद हवा में था जिसे देखकर डिंडीगुल ड्रैगन्स के फील्डर ऑसिक श्रीनिवास ने कैच पकड़ने के लिए बॉल पर नज़रे बनाई। इसी बीच श्रीनिवास बाउंड्री का दायरा तक भूला बैठे। उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ा, लेकिन जब बॉल उनके हाथ में आया तब वह बाउंड्री के अंदर नहीं बल्कि बाहर पहुंच चुके थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all