रायपुर। छत्तीसगढ़ विधासभा मानसून सत्र का दूसरा दिन हैं। आज प्रश्नकाल के दौरान बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने सदन में जलजीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा उठाय़ा, उन्होंने उप मुख्यमंत्री अरुण साव से से पूछा कि, छत्तीसगढ़ जल जीवन मिशन अंतर्गत कितनी कंपनियों को इंपेनलमेंट किस आधार पर कब-कब किया गया? कितने गांव में पानी पहुंचा है ? कितने लोगो को पानी मिला पूर्ववर्ती सरकार की वजह से जनता आज इसका खामियाजा भुगत रही है?
Read More : Union Budget : मोदी 3.0 के पहले बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा, हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का देगी लोन
सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में 883 संस्था का इंपेनलमेंट किया गया है इसके लिए कमेटी बनाई जाती है जिसमे 11 अधिकारी शामिल होते है जो ये पूरा कार्य देखते है, इन सब कार्यों के लिए इनके समानो का अभी इंपेनलमेंट राज्य स्तर पर होता है. इलेक्ट्रो क्लोरिनेटर 2022 में 8 निर्माताओं को नियुक्त किया गया बाद में इसमें शिकायत मिलने पर इसकी जांच कराई गई, हम लगातार कार्य कर रहे है जहा गड़बड़ी मिल रही वहा कार्यवाही कर रहे है