बलौदाबाजार। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है। आज की 30 किमी की यात्रा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। यात्रा आज रोहांशी से शुरू होकर रायपुर जिला में प्रवेश कर भैसा ग्राम जाएगी। बता दें कि युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल के 1 हजार कार्यकर्ता स्थाई रूप से साथ में पदयात्रा कर रहे है।
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न्याय यात्रा शुरू होने के एक दिन पहले दिल्ली चले गए थे। कल रात को लौटे हैं। इस वजह से वे अब तक इस यात्रा में शामिल नहीं हो पाए। कल दूसरे दिन का शुभांरभ कसडोल के सतनाम भवन से शुरू होकर लवन खरतोरा रोहांसी पहुंची। आज वहीं से यात्रा शुरू हुई है।
देखें Live
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) September 29, 2024