नई दिल्ली। Tomato Price : टमाटर पर देश की राजनीति लाल है, विपक्ष कहता है टमाटर से बुरा हाल है, सरकार कहती है अमृत काल है, वहीं आम आदमी का हाल बेहाल है। इस बीच NCCF ने लोगों को रियायती दरों पर टमाटर उपलब्ध करवा रही है। एनसीसीएफनेने जानकारी दी कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में रियायती दर पर 560 टन टमाटर बेचे गए हैं।
रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री अब भी जारी है। ऐसा इसलिए क्योंकि खुदरा कीमतें अभी भी ऊंची बनी हुई हैं। इसकी वजह प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी बारिश बताई जा रही है।
मिल रहा 70 रुपये प्रति किलो टमाटर
दरअसल, एनसीसीएफ ने 14 जुलाई को 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। इसके बाद टमाटर की कीमत घटाकर 70 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई थी। पिछले एक हफ्ते से एनसीसीएफ तीनों राज्यों में 70 रुपये प्रति किलो टमाटर बेच रहा है।
लोगों को मिली बड़ी राहत
Tomato Price : टमाटर की आसमान छूती कीमतों के चलते NCCF केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को रहत दिलाने टमाटर बेचा जा रहा है। सके अलावा NAFED बिहार और अन्य राज्यों में रसोई के प्रमुख खाद्य पदार्थों को रियायती दामों पर लोगों तक पहुंचा रहा है। मिली जानकारी अनुसार, 28 जुलाई तक दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लगभग 560 टन टमाटर बेचे हैं।
ऐसे की जा रही बिक्री
एनसीसीएफ दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मोबाइल वैन, केंद्रीय भंडार के चुनिंदा खुदरा दुकानों और ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए लोगों तक टमाटर पहुंचा रहा है। अन्य दो राज्यों में इसे मोबाइल वैन के जरिए बेचा जा रहा है।
ओएनडीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से टमाटर की बिक्री पर जोसेफ चंद्रा ने कहा कि इसे हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में लॉन्च किया गया था। इसका फीडबैक भी अच्छा रहा। हमने शुरुआती तीन दिन में 2,000 पैकेट बेचे हैं।
इन शहरों में टमाटर के कीमतों की मार
Tomato Price : रिपोर्ट्स के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 29 जुलाई तक 123.49 रुपये प्रति किलोग्राम थी। यह अधिकतम दर 193 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 29 रुपये प्रति किलोग्राम थी। 29 जुलाई को टमाटर दिल्ली में 167 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 155 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 133 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था।