नई दिल्ली। Tomato Price Drop : सरकार ने महंगाई टमाटर की कीमतों से लोगों को राहत दी है। खाद्य मंत्रालय ने बड़ा ऐलान किया है। आसमान छूती कीमतों के बीच केंद्र सरकार सब्सिडी के तहत 90 रुपए प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेच रही थी। अब यह और भी सस्ती हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि हाल के दिनों में कीमतें घटने की वजह से अब सब्सिडी के तहत टमाटर 80 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिकेगा।
Govt reduces subsidised rate of tomato to Rs 80/kg with immediate effect in Delhi-NCR, other locationshttps://t.co/avk6S1foQ6 pic.twitter.com/1Wh1NEB2DG
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2023
सरकार ने जानकारी दी, सरकार के दखल के बाद टमाटर का होलसेल भाव घटकर 90 रुपए प्रति किलो पर आ गया है। इस वजह से केंद्र सरकार अब आज यानी रविवार से 80 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करेगी। सब्सिडी के तहत कम भाव पर ये टमाटर नेशनल कोऑपरेशन कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) मोबाइल वैन के जरिए बेच रहा है।
Read More : Tomato Price: टमाटर के बढ़ते दामों से जल्द मिलेगी राहत! केंद्र ने उठाया यह बड़ा कदम, जानिए सरकार का प्लान…
बता दें कि भारत की सबसे बड़ी सब्जी मंडी कही जाने वाले आजादपुर मंडी में टमाटर के भाव ₹180 पर थे. जबकि दिल्ली एनसीआर में टमाटर 200 से ढाई सौ रुपए किलो बिक रहा था। NCCF आज से 90 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में सप्लाई की गई है। राहत प्रदान करने के लिए केंद्र मौजूदा बाजार दरों से 30 फीसदी से भी अधिक की सब्सिडी पर टमाटर की बिक्री हो रही है।
नोएडा में कोऑपरेटिव रजनीगंधा चौक स्थित अपने कार्यालय में रियायती दर पर टमाटर बेच रही है। इसे ग्रेटर नोएडा और अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से भी बेचा जा रहा है। अधिक जगहों को कवर करने के लिए मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई गई है। अब दिल्ली में सफल रिटेल आउटलेट द्वारा रियायती दर पर तंत्र की बिक्री को लेकर मदर डेयरी से चर्चा कर रहा है।