नई दिल्ली। Tomato Price Hike : देशभर में बिपरजॉय तूफान के लौटने के बाद से सब्जी बाजार में एक बार फिर कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है। पेट्रोल की तरह अब टमाटर कई क्षेत्रों में 100 रुपए के पार जा चुके है। आम आदमी से लेकर अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भी बढ़ती टमाटर की कीमतों से परेशान है। दुनियाभर में फेमस McDonald’s भी अब इस परिस्थिति का शिकार हो गई है।
टमाटर का भाव
देश के कई राज्यों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। ये 100 रुपए से लेकर 200 और 250 रुपए तक बेचा जा रहा है। टमाटर की कीमतें देखकर आम आदमी इसे लेने से पहले कई बार सोच रहा है। क्योंकि जितने रुपए में एक किलो टमाटर आएगा, उतने में पूरे घर की सब्जी आ जाएगी।
हालांकि कंपनी (McDonald’s) के मुताबिक, उसने अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं मिलने की वजह से इसका इस्तेमाल बंद किया है। मैकडॉनल्ड्स इंडिया (नॉर्थ एंड ईस्ट) के मुताबिक, वह ‘फिलहाल टमाटरों पर रोक’ लगाने के लिए मजबूर है। वह (McDonald’s) कुछ और तरीकों से इस समस्या को हल करने की कोशिश कर रही है।
Read More : Tomato price in CG : छत्तीसगढ़ में टमाटर के दामों में लगी आग, एक KG के लिए देने पड़ रहे 120 रूपए, इस वजह से बढ़ गए भाव…
कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक, कुछ क्षेत्रों में मौसमी फसल संबंधी समस्याओं की वजह से सब्जियां हमारी क्वालिटी के मानकों के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हैं। इसी वजह से हमने फिलहाल टमाटर पर रोक लगाई है। हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्वालिटी के प्रोडक्ट देना चाहते हैं। इधर सोशल मीडिया पर बर्गर में टमाटर नहीं डाले जाने और इसकी कीमतों पर लोग खूब चर्चे कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोग बिना टमाटर वाले बर्गर की फोटो भी शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां पर लगाए गए नोटिस को भी शेयर किया है। इसमें कस्टमर को टमाटर की अस्थायी अनुपलब्धता के बारे में बताया गया है।
मैकडॉनल्ड्स ने लगाया नोटिस
Tomato Price Hike : मीडिया जानकारी अनुसार, भारत में कई मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां ने आपूर्ति की कमी और सब्जी की गुणवत्ता पर चिंता जताते हुए अपने बर्गर और रैप्स से टमाटर हटा दिए हैं। कुछ क्षेत्रों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। थोक कीमतें एक महीने में 288 फीसदी तक बढ़ गई हैं। वहीं रिटेल कीमतें और भी ज्यादा हो गई हैं। मैकडॉनल्ड्स ने इस संबंध में कस्टमर के लिए नोटिस भी लगाया है।
क्या कर रहे लोग
सूत्रों के अनुसार,लोगों का मानना है कि बाजर में अभी भी अच्छी क्वालिटी वाले टमाटर उपलब्ध है। कंपनी ने टमाटर की ज्यादा कीमतों की वजह से ही उसे अपने प्रोडक्ट से हटाया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इससे टेस्ट पर असर पड़ने से अब मजा नहीं आएगा।
बर्गर खाने वाले बहुत से लोग टमाटर अलग से डलवाते हैं। लोगों ने कहा महंगाई से हर कोई परेशान हो रहा है। कंपनियां भी महंगाई के असर से बच नहीं सकतीं। कई लोगों ने कहा कि कंपनी को टमाटर की जगह कोई दूसरी चीज इस्तेमाल करनी चाहिए।