बक्सर। Train Accident : बिहार में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां के बक्सर जिले में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली के आनंद विहार से असम के कामाख्या जा रही ट्रेन के 6 डिब्बे बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए और एक डिब्बा दूसरे डिब्बे पर चढ़ गया। हादसे में अब तक 4 यात्रियों की मौत की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
Read More : Balasore Train Accident : बालासोर रेल हादसे में 28 शव अब भी लावारिस, BMC कल करेगी दाह संस्कार, जारी की एसओपी
मिली जानकारी के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बुधवार को करीब 21:35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट पटरी से उतर गए । इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं । उन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के अलावा आरा और बक्सर के अस्पतालों में भेजा गया है । घायलों में 15 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है ।
रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए चार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।पटना में 9771449971, दानापुर में 8905697493, आरा में 8306182542 और रेलवे कॉमन कंट्रोल रूम 7759070004 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
Another train accident happened in Raghunathpur near Buxar (Bihar) yesterday
21 coaches of the North East express were derailed, reportedly leaving 4 dead and over 70 injured.
Now the railway minister will make an appearance at the site and do PR
IT Cell will develop… pic.twitter.com/VtBUWVVwlE
— PuNsTeR™ (@Pun_Starr) October 12, 2023