यूपी। Train Accident : उत्तरप्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। दरअसल ट्रेन की 3 AC समेत 15 बोगियां पटरी से उतर गई। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। ये हादसा गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना में 25 यात्री घायल हुए है। वहीं दो के पैर कट गए है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी।
घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने राहत और बचाव कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं। साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी घटना पर दुःख जताया है। इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा।
CM योगी ने हादसे का लिया संज्ञान
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
डिप्टी CM केशव मौर्य ने जताया दुख
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स लिखा, ”जनपद गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने से हुए हादसे में कई लोगों के निधन होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित गति से बचाव एवं राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं।”