Train Accident : ओडिशा में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, मुंबई में EMU का डब्बा हुआ डिरेल, बालासोर हादसे में बढ़ी मरने वालों की संख्या
June 18, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Train Accident : ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेन डिरेल होने की खबरें सामने आ रही है। आज दो जगहों पर ट्रेने डिरेल हुई है। माहर्तासत्र के मुंबई में अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर आज ईम्यू का एक खाली रैक पटरी से उतर गया। हालांकि हादसे में अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
Maharashtra | An empty rake of Electrical Multiple Unit (EMU) derailed at Ambarnath railway station, Mumbai, today at around 8.25 am. No casualties reported. Down traffic between Kalyan to Karjat will be affected: CPRO CR pic.twitter.com/NZCFpriXdE
— ANI (@ANI) June 18, 2023
Train Accident : मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई में अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर ईएमयू (EMU) का एक खाली रैक पटरी से उतर गया। उन्होनें बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कल्याण से कर्जत के बीच ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।
ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा टला
ओडिशा रायगडा जिले में शनिवार को अंबाडोला के पास एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, किसी तरह के जानमान के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि मालगाड़ी अंबाडोला से लांजीगढ़ में वेदांता कंपनी के एक संयंत्र के लिए विशेष मार्ग पर जा रही थी, तभी चार डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेलवे अधिकारी ने कहा कि इस घटना से रेल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि विशेष मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे थे। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू की।
बालासोर हादसे में बढ़ीमरने वालों की संख्या
Train Accident : बालासोर रेल हादसे में बिहार के एक घायल यात्री की मौत हो गई। वहीं रेलवे ने मरने वालों की संख्या 288 के आंकड़ें को 270 बताया था। जिसके बाद मृतकों की संख्या में वृद्धि होकर 291 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि साहिल किडनी से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे और ट्रॉमा केयर के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था।
एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुधांशु शेखर मिश्रा ने कहा कि दिल का दौरा पड़ने से साहिल की मौत हुई। वह अंदरूनी चोटों के अलावा गुर्दे की समस्या से जूझ रहे थे।
RELATED POSTS
View all