Live Khabar 24x7

Train Accident : ट्रेन हुई हादसे का शिकार, दो डिब्बे पटरी से उतरे

October 22, 2024 | by Nitesh Sharma

1

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Train Accident : कलमना रेलवे स्टेशन के पास आज एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि मुंबई से शालीमार जा रही ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना में घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक कलमना ईस्ट यार्ड मार्केट गेट के पहले गाड़ी संख्या 18029 डाउन कुर्ला एक्सप्रेस समय करीब 13.55 को कोच नंबर WR 004136/AB (VP) एवं कोच नंबर SE 118224 (S-2) पटरी से उतर गई। नागपुर में आज जो ट्रेन हादसा हुआ वह मुंबई से शालीमार जा रही थी इस दौरान इतवारी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पटरी से उतर गई. यह ट्रेन 2 जगहों पर पटरी से उतरी, जिसमें S1 और S2 डिब्बे हैं। बताया जा रहा है कि जैसे ही यह ट्रेन 2 बजे रेलवे स्टेशन से निकली और पटरी बदलने लगी, वैसे ही 2 जगहों पर पटरी से उतर गई और यह हादसा हो गया।

फिलहाल, रेलवे अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं और ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

RELATED POSTS

View all

view all