Live Khabar 24x7

Train Accident : दो मालगाड़ियों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, पटरी से उतरे 12 डिब्बे, 10 से अधिक ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

June 25, 2023 | by livekhabar24x7.com

बांकुड़ा। Train Accident : इन दिनों बार-बार रेल दुर्घटना का मामला सामने आ रहा हैं। ऐसी ही घटना पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से आई हैं। जहाँ आज सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया है। इस घटना में एक ड्राइवर के घायल होने की खबर है। वहीं प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम क्षतिग्रस्त हो गए है। लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए।

ट्रेन एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की प्राथमिक जांच की जा रही है। इस हादसे के बाद वहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है। यह हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ। घटना में एक मालगाड़ी के चालक को चोटें आईं हैं। इस हादसे के बाद पटरी पर डिब्बे बिखर गए। बताया कि एक मालगाड़ी जब ओंडा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।

https://www.instagram.com/p/Ct6BTOQxQvE/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

यह हादसा रविवार तड़के करीब 4 बजे ओंडा स्टेशन पर हुआ। घटना में एक मालगाड़ी के चालक को चोटें आईं हैं। इस हादसे के बाद पटरी पर डिब्बे बिखर गए। बताया कि एक मालगाड़ी जब ओंडा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 डिब्बे बेपटरी हो गए। लोगों को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंच गए।

 

 

RELATED POSTS

View all

view all