Train Cancelled : रेल यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, दो ट्रेने की गई रद्द, देखें लिस्ट

Spread the love

 

नई दिल्ली। Train Cancelled : रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। दरअसल, रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली दो ट्रेनों को रद्द कर दिया है। SECR यानी दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से गुजरने वाली 2 ट्रेनें 13, 20 और 27 जुलाई को कैंसिल रहेंगी। रेलवे ने इसकी वजह चक्रधरपुर रेल मंडल के तहत मेगा ब्लॉक को लेकर अपग्रेडेशन का कार्य बताया है।

ट्रेनों का परिचालन स्थगित होने पर यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है।

इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित

13, 20 और 27 जुलाई को टाटानगर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13, 20 और 27 जुलाई को टाटानगर और बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रेल प्रशासन ने रेलवे ट्रैक अपग्रेडेशन के कार्य के बाद ट्रेनों की आवाजाही सुगम और अधिक तेज गति से संचालन का दावा किया है।


Spread the love