Train Canceled : रेल यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें, 10 मई तक ये ट्रेने रहेगी रद्द

Spread the love

रायपुर। Train Canceled : रेल में सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबत एक बार फिर बढ़ने वाली हैं। दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य 4 मई से 10 मई तक किया जायेगा। जिसके कारण कई ट्रेने रद्द रहेगी। इसके आलावा कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया हैं।

आवश्यक जानकारी हेतु यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल द्वारा हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 भी जारी किया गया है। पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Read More : CG Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दे! छतीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट…
ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित
  • दिनांक 08 मई, 2023 को अंबिकापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18242 अंबिकापुर- दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त कर दी जायेगी यह गाड़ी उसलापुर – दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 09 मई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी 09 मई, 2023 को दुर्ग -उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 08 मई, 2023 को लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ -रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त कर दी जायेगी यह गाड़ी दुर्ग -उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर -लखनऊ एक्सप्रेस उसलापुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर-उसलापुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 09 मई, 2023 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 08745 कोरबा -रायपुर मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त कर दी जायेगी यह गाड़ी बिलासपुर -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 09 मई, 2023 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08746 रायपुर – कोरबा मेमू स्पेशल बिलासपुर से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर – बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 09 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम- रायपुर पैसेंजर स्पेशल को महासमुंद में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी महासमुंद -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 10 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08527 रायपुर -विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल महासमुंद स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर- महासमुंद के बीच रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08816 अंतागढ़ – रायपुर डेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 09 एवं 10 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08815 रायपुर – अंतागढ़ डेमू स्पेशल स्पेशल दुर्ग स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर- दुर्ग के बीच रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 08 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 13288 राजेंद्रनगर टर्मिनल- दुर्ग एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 10 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 13287 दुर्ग – राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी दुर्ग -बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 09 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर -गोंदिया के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 09 मई, 2023 को गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया – झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी गोंदिया – बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
  • दिनांक 8 मई 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद -रायपुर एक्सप्रेस को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग और रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 9 मई 2023 को गाड़ी संख्या 12772 रायपुर से चलने वाली रायपुर -सिकंदराबाद एक्सप्रेस दुर्ग से प्रारंभ की जाएगी यह गाड़ी रायपुर एवं दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
  • 8 एवं 09 मई 2023 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18425 पुरी -दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
Read More : CG Trains Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दे! छतीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट…
  • दिनांक 9 मई एवं 10 मई 2023 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18426 को दुर्ग-पूरी एक्सप्रेस दुर्ग स्टेशन के स्थान पर महासमुंद स्टेशन से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -महासमुंद के बीच रद्द रहेगी।
  • दिनांक 9 मई 2023 को कोरबा से चलने वाली 18252 कोरबा- रायपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी बिलासपुर- रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 9 मई 2023 को गाड़ी संख्या 18251 रायपुर- कोरबा एक्सप्रेस को रायपुर स्टेशन के स्थान पर बिलासपुर से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर -बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 9 मई एवं 10 मई 2023 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08705 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
  • 9 एवं 10 मई 2023 को गाड़ी संख्या 08706 डोंगरगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग -बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 9 मई एवं 10 मई 2023 को रायपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08709 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल को रायपुर के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा।
  • दिनांक 9 एवं 10 मई 2023 को गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ -रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 9 मई 2023 को गाड़ी संख्या 08729 रायपुर – डोंगरगढ़ मेमू स्पेशल रायपुर स्टेशन के स्थान पर दुर्ग से रवाना किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर- दुर्ग के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 10 मई 2023 को डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल को दुर्ग में समाप्त कर दिया जाएगा यह गाड़ी दुर्ग एवं रायपुर के मध्य रद्द रहेगी।
  • दिनांक 9 मई 2023 को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर -रायपुर पैसेंजर स्पेशल मांढ़र में समाप्त कर दिया जाएगा एवं गाड़ी संख्या 08280 रायपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल को मांढ़र से शुरू किया जाएगा यह गाड़ी रायपुर – मांढ़र के मध्य रद्द रहेगी

Spread the love