Train Fares Cut Down : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, ट्रेन के किराए में 25% की होगी कटौती, जाने डिटेल्स

Spread the love

नई दिल्ली। Train Fares Cut Down : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25 फीसदी की कटौती करने की घोषणा की है। यह केवल उन ट्रेनों के पर लागू होगा जिनमें पिछले 30 दिनों में 50 प्रतिशत सीटें ही भर पाई थी।

जिसमें वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों का किराया कॉम्पिटिटिव मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट पर भी निर्भर करेगा।

रेलवे के आदेशानुसार रियायती किराया तत्काल लागू होगा, लेकिन पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 29% सीटें हुई थी बुक

Train Fares Cut Down : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जून महीने में भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 29% सीट ही भरी हुई थीं। वहीं, इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 21% ऑक्यूपेंसी रही। भोपाल से जबलपुर तक एसी चेयरकार का किराया ₹1055 है, जबकि एग्जीक्यूटिव चेयर कार का टिकट ₹1,880 का है।

हालांकि, वापसी में इसका किराया अलग है। इसमें एक एसी चेयर के लिए ₹955 और एक एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए ₹1790 का टिकट है। इसके अलावा इंदौर से भोपाल तक एसी चेयर का किराया ₹810 और एग्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट की कीमत ₹1,510 है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *