बिलासपुर। छत्तीसगढ़ से मोदी 3.0 में जगह पाने वाले बिलासपुर सांसद तोखन साहू शपथ के बाद पहली बाद छत्तीसगढ़ पहुंचे। जिसके बाद आज वह रायपुर से बिलासपुर के लिए ट्रेन का सफर कर रहे है। साथ ही उपमुख़्यमंत्री अरुण साव भी उनके साथ मौजूद है।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का आज बिलासपुर प्रवास है, हम दोनों एक साथ ट्रेन से बिलासपुर जाएंगे। वहां तोखन साहू के स्वागत का कार्यक्रम है। सभा भी है। वहां जिले की कोर कमेटी की बैठक भी। ट्रेन से जाने का कार्यक्रम बना है।