रायपुर। Trains Canceled : रेल में सफर करने वाले यात्रियों के एक बड़ी खबर हैं। 17 से 19 जुलाई तक कई ट्रेनें रद्द रहनी वाली हैं। दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मण्डल के अंतर्गत दुर्ग -भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का कार्य दिनांक 17 और 19 जुलाई, 2023 (लेवल क्रॉसिंग नंबर 442, किलोमीटर 859/17-19 पर स्थित) को किया जाएगा।
जिसके कारण 17 जुलाई को रात्री 1 बजे से 6.40 बजे तक एवं दिनांक 19 जुलाई को रात 11.00 बजे से दिनांक 20 जुलाई, 2023 को प्रात: 03.40 बजे तक किया जा रहा है। दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा।
रद्द होने वाली गाडियां
- दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्दरहेगी।
- दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को रायपुरसे चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।