रायपुर। Transfer News : कई राज्यों के सेंट्रल GST के कमिश्नर बदले गए है। कमिश्नर सीजीएसटी रायपुर के अतुल गुप्ता का तबादला कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर में हुआ है। वहीं कमिश्नर (ऑडिट) रायपुर अजय का तबादला कमिश्नर ऑडिट (भुवनेश्वर) किया गया है। वहीं मोहम्मद अबू शमा को सेंट्रल जीएसटी रायपुर का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले APPEALS ( RAIPUR GST & CX) के पद पर पदस्थ थे।