9 जजों का ट्रांसफर, CG हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

Spread the love

CG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh Highcourt) ने जजों के ट्रांसफर और नविन पदस्थापना का आदेश जारी किया है। जिसमें 9 न्यायिक अधिकारियों का नाम शामिल है। रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने आदेश जारी किया है।

प्रमुख बदलावों में, दंतेवाड़ा फैमिली कोर्ट के जज संतोष कुमार तिवारी को जशपुर का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वहीं, रायपुर में कार्यरत लवकेश प्रताप सिंह बघेल को बिलासपुर के द्वितीय फास्ट ट्रैक (पॉक्सो) कोर्ट का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।

कोरबा की जज ज्योति अग्रवाल का तबादला पेंड्रारोड जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में हुआ है, जबकि अच्छेलाल काछी को बिलासपुर से रायपुर भेजा गया है। किरण थवाईत को पेंड्रारोड से रायपुर स्थानांतरित किया गया है।

इसके अतिरिक्त, रायपुर की नीरू सिंह को छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी में एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, और कटघोरा के राहुल शर्मा को डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भेजा गया है। वहीं, वर्तमान डिप्टी डायरेक्टर सुमीत कुमार हर्षयाना का तबादला अंबिकापुर किया गया है, और अकादमी के प्रशासनिक अधिकारी लोकेश पाटले को कोरबा भेजा गया है।


Spread the love