हाईटेंशन तार की चपेट में आई ट्राली, 9 कावड़ियों की मौत, 6 लोगों की हालत गंभीर
August 5, 2024 | by Nitesh Sharma

हाजीपुर। बिहार के हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां करंट लगने से 9 कावड़ियों की मौत हो गई है। जबकि झुलसने से 6 कावड़ियों की हालत गंभीर है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब कांवरिये डीजे वाली ट्रॉली पर सवार होकर सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात हुआ है, जब सुल्तानपुर गांव में एक ट्रॉली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई।
Read More : Train Accident : झारखंड में हुआ बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरे कई डिब्बे, अब तक 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
ट्रॉली पर सवार सभी कांवरिये पहलेजा से गंगाजल भरकर लौट रहे थे और सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले थे। हादसे में रवि कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार, अमरेश कुमार, अशोक कुमार, चंदन कुमार, कालू कुमार और आशीष कुमार की मौत हो गई। इनमें से एक नाबालिग भी शामिल है। 8 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई। एक घायल की हालत गंभीर है जिसका इलाज हाजीपुर सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं, 4 अन्य घायलों का इलाज स्थानीय निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
RELATED POSTS
View all