Truck Accident : पल भर में मातम में बदला खुशी का माहौल, अनियंत्रित होकर नदी में गिरा ट्रक, शादी में जा रहे थे 50 मजदूर, 5 की मौत

Spread the love

दतिया। Truck Accident : 50 मजदूरों को शादी में लेकर जा रहा ट्रक हादसे का शिकार हो गया। मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के दतिया (Datiya Accident) में ट्रक अनियंत्रित होकर गिर गया। इस भीषण दुर्घटना में करीब 12 से अधिक लोगों की मौत होने की आशंका है। अबतक 5 लोगों का शव बरामद किया गया है। फिलहाल अन्य के शव की तलाश जारी है।

Truck Accident : मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल है। एक्सीडेंट दुरसड़ा थाना अंतर्गत गांव बुहारा में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे हुआ। ट्रक पुल पार कर रहा था, तभी बेकाबू होकर पलट गया। NDRF और SDRF के 12 लोगों की टीम रेस्क्यू में जुटी है।

Read More : Train Accident : दो मालगाड़ियों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, पटरी से उतरे 12 डिब्बे, 10 से अधिक ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

Truck Accident : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में सवार होकर मजदूर ग्वालियर (Gwalior) के भेलेटी गांव से टीकमगढ़ के जतारा गांव में शादी में जा रहे थे। निकाले गए शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पुल निर्माणाधीन है। कलेक्टर संजय कुमार, SP प्रदीप मिश्रा, SDM मौके पर मौजूद हैं।

इनके 5 के शव बरामद

प्रशांत (18), गुंजन (5), ईसू (5), केरव (2), पांचों बाई (45)

Raipur Road Accident : नया रायपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, 3 घायल

Truck Accident : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा, ‘खटीक समाज के लोग बलेहरी के रहने वाले हैं। बेटी की शादी करने जतारा (टीकमगढ़) मिनी ट्रक से जा रहे थे। बुहारा नदी में रपटे में ट्रक का पहिया उतर गया। ट्रक नदी में चला गया। अभी तक 5 लोगों के शव निकाले गए हैं।

Truck Accident : इनमें एक 65 साल की महिला हैं। 18 साल का युवक है और बाकी 2 से 3 साल के बच्चे हैं। घायलों के इलाज कराया जा रहा है।’ मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *