Truck-Car Collision : ट्रक और कार के बीच हुई जबरदस्त भिंड़त, हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, CM भूपेश बघेल ने जताया दुख

Spread the love

मदनपुर। Truck-Car Collision : कोरबा जिले के मदनपुर के नजदीक बड़ी सड़क दुर्घटना सामने आई है। ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चें शामिल हैं जो कि एक ही परिवार के हैं।

Truck-Car Collision : सड़क हादसा बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है।

सीएम भूपेश बघेल ने जताया शोक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फ़ॉरेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को संबल प्रदान करें। उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को दिए हैं।

कोरबा जिले में मोरगा चौकी अंतर्गत मदनपुर फ़ॉरेस्ट बेरियर के पास कार और ट्रक की टक्कर में सब इंस्पेक्टर मनोज तिर्की सहित उनके परिवार के चार लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है।


Spread the love