Twitter Banned : इस देश ने ट्विटर पर लगाया बैन, X का निशान बना कारण…

Spread the love

जकार्ता। Twitter Banned : इंडोनेशिया ने अपने देश में ट्विटर को ब्लॉक कर दिया है। मुस्लिम बहुसंख्यक देश के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (कोमिनफो) के मुताबिक, यह डोमेन अवैध सामग्री से जुड़ा हुआ है। मंत्रालय के प्रवक्ता उस्मान कंसोंग ने कहा कि “X।com का उपयोग पहले अन्य साइटों (अधिकतर पोर्न साइटों) की मेजबानी के लिए किया जाता था, जो हमारे कानूनों का अनुपालन नहीं कर रहे थे और कोमिनफो ब्लॉकलिस्ट में शामिल थे।”

इसका मतलब है कि इंडोनेशिया में 24 मिलियन यूजर्स इस समय X.com को आजमा भी नहीं सकते हैं। फिलहाल ये उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिन्हें इसका सामना नहीं करना पड़ता है, जिसमें मेटा के हाल ही में लॉन्च किए गए थ्रेड्स (पहले से ही इंडोनेशिया में उपलब्ध) शामिल हैं। बता दे कि जब से ट्विटर की कमान एलन मस्क ने संभाली है तब से कुछ ना कुछ परिवर्तन किए जा रहे हैं। अब ऐसे में एक बड़ा बदलाव करते हुए ट्विटर से एक्स के रूप में कर दिया गया है। जो कि एलन मस्क की कंपनी स्पेस से मिलता जुलता है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *